बरेली। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष देवदत्त गंगवार के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर एसीएम प्रथम को दिया। देवदत्त गंगवार ने बताया कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल द्वारा दिए गए ज्ञापनों को नजअंदाज किया जा रहा है यदि इस बार उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 15 दिन के बाद धरना दिया जाएगा जिला अध्यक्ष देवदत्त गंगवार ने बताया कि उन्होंने पहले भी भारत सरकार से वोटर कानून व्यवस्था लागू करने की मांग की थी जिसमें गोयल कमेटी की सिफारिश को लागू करने और प्रत्येक वोटर को 8435 रुपए मासिक भत्ता देने की मांग की थी उन्होंने वोटर के स्थान पर मतकर्ता का नाम दिया जाए तथा रेलगाड़ी में 80% डिब्बे जनरल बोगी के होने चाहिए जिससे गरीब जनता को रेल में सफर करने में आसानी हो गरीबी रेखा की तरह अमीरी रेखा और काला धन रेखा भी बनाई जानी चाहिए, वोटरशिप अधिकार कानून के तहत प्रत्येक व्यक्ति को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उसको 8435 स्कॉलरशिप दिया जाना चाहिए शिक्षा के व्यवसायिक्करण को रोकने के लिए नई शिक्षा नीति बनाई जाए और 12 वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा दिलाई जाए, कृषक को उद्योग का दर्जा देकर किसानों को अपनी उपज का मूल्यांकन करने का अधिकार दिया जाए,छुट्टा आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जाए। मशीनी करके आधुनिक युग में यहां सबका काम मशीन कर रही है अनपढ़ लोग केवल ट्रैक्टर जेसीबी और अन्य उपकरण चलाने का काम कर रहे हैं अपने लिखे लोग कंप्यूटर चला रहे हैं ऐसे में सरकार युवाओं को रोजगार देने के बहाने बेवकूफ बना रही है ज्ञापन देने वालों में जोगराज मौर्य ,शीतल, ब्रिज मोहन आदि वोटर्स पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।