बदायूं । आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद का पुनर्गठन किया गया। राजनीति विज्ञान परिषद की अध्यक्ष कुमारी शीतल राठौर सत्र 2020 – 21 के लिए भी पुनः निर्वाचित हुई।इस पद पर अजय कुमार कश्यप, रिंकू यादव, माहम जावेद ने भी दावेदारी प्रस्तुत की किंतु 37 मत पाकर शीतल राठौर पुनः अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष पद पर कुमारी माहम जावेद एवं कुमारी शीनू निर्विरोध निर्वाचित हुई। कुमारी समीक्षा यादव के 29 मत के सापेक्ष 37 मत पाकर बी ए द्वितीय वर्ष के अजय कुमार शर्मा सचिव निर्वाचित हुए। संयुक्त सचिव के 2 पदों पर बी.ए. प्रथम वर्ष की कुमारी गीतांजलि एवं बी ए द्वितीय वर्ष की कुमारी पायल ने जीत हासिल की।
कुमारी अभिलाषा यादव को परिषद का संयोजक एवं कुमारी समीक्षा यादव को सहसंयोजक मनोनीत किया गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रितिक कुमार,वीरेंद्र सिंह, रिंकू यादव,शिवानी कुमारी, मुकुल राठौर, अजय कश्यप, कुमारी अलीना आफाक, आस्था शर्मा, रचना यादव, सुदीप कुमार, प्रिंस सक्सेना मनोनीत किए गए।
निर्वाचन अधिकारी के दायित्व की भूमिका भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर संजीव राठौर ने निभाई।अध्यक्षता डॉ परवेज शमीम ने किया तथा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।डॉ जायसवाल ने कहा कि सभी कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी शैक्षिक वातावरण को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना योगदान प्रदान करेंगे। डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, डॉ पी के शर्मा, मुकुल राठौर, अभिषेक यादव, अरुण सिसोदिया आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर रोहित चौहान, बलराम यादव, विपिन कुमार, कुमारी वैशाली, अंशुल कुमार, मोहम्मद शोएब, प्रशांत श्रीवास्तव, देवांश , अतुल कुमार आदि उपस्थित थे।