बदायॅू। सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने बिसौली क्षेत्र के गांव खजुरिया मोहम्मदपुर मई व हत्सा में सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता के हित में कार्य कर रही हैं। सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने खजुरिया में सामुदायिक शौचालय के लोकार्पण के अलावा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सांसद ने इसके अलावा ग्राम मोहम्मदपुर मई तथा हत्सा में भी सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। यहां भी सांसद ने एसएचजी सदस्यों को नियुक्ति पत्र बांटे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान पीएम मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना है। पूरे देश को स्वच्छ बनाने की उनकी मुहिम को जनता ने पूरी तन्मयता के साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया है। विधायक कुशाग्र सागर ने कहा कि मोदी जी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को मिलकर अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अमित पाठक, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, पूर्व मंत्री गेंदन लाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, सांसद प्रतिनिधि सनवीर पाल, बीडीओ राघवेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत अशोक मौर्य, सांसद मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान यशवीर सिंह, हरप्यारी, सर्वेश, चंद्रपाल शर्मा आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।