बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ0 संजीव राठौर ने बताया है कि इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 30 सितंबर कर दी गई है। इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर लॉगिन करके ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है। इग्नू के माध्यम से भारत सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए बीए तथा बीकॉम मैं निशुल्क प्रवेश का प्रावधान किया गया है तथा पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए पुस्तकें भी उनके पते पर डाक द्वारा भेजी जाएंगी। अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए चुनिंदा 1 वर्षीय बहुआयामी डिप्लोमा कार्यक्रमों में भी निशुल्क ऑनलाइन प्रवेश दिया जा रहा है। विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिग्री एवं एम कॉम में भी ऑनलाइन प्रवेश जारी हैं। निर्धारित शुल्क में ही अभ्यर्थियों के पते पर विश्वविद्यालय से पुस्तकें डाक द्वारा भेजी जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर के पूर्व ऑनलाइन प्रवेश का लाभ ले सकते हैं। पूछताछ के लिए राजकीय महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।