हिन्दू मुस्लिम एकता समाजिक समिति वे श्रद्धांजलि दी


बदायूं। हिन्दू मुस्लिम एकता समाजिक समिति के मंडल अध्यक्ष शहरुख मसुदी ने ग्राम मैवली उघैती मे महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद बेरहमी से हत्या करने की घटना पर दुख ज़ाहिर करते हुए मृतिका की आत्मा की शांति के लिए कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शाहरुख मसूदी ने कहा कि उघैती मे गैंगरेप की घटना बदायूँ ज़िले, प्रदेश व देश को कलंकित करने वाली घटना है। पीड़िता के साथ जिस तरह की दरंदिगी हुई। वह इनसानियत को शर्म सार करने वाली है, शाहरुख मसूदी ने कहा इस घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। शाहरुख मसूदी ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।

You may have missed