बदायूँ: बदायूं के सबसे कम उम्र के युवा साहित्यकार षटवदन शंखधार की कविताओं की रिकार्डिंग ४ जनवरी को नये वर्ष के उपलक्ष्य में काव्य प्रभा कार्यक्रम में रिकार्डिंग की गई है अब तक शंखधार 15 वर्ष से लगातार आकाशवाणी रामपुर में अपना कार्यक्रम दे रहे हैं उनकी कविताओ को हम सब 8 जनवरी के लिए सुबह 6 बजकर .45 मिनट पर हम सभी सुन सकते हैं बदायूं जनपद के बाहर भी उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से लोगों के हृदय में जगह बनाई है उनको 2005मे राज्यपाल पुरस्कार मिल चुका है विभिन्न क्षेत्रों में उन्होंने नये आयाम स्थापित किए हैं उनकी कविताएं राष्ट्रीय स्तर की पत्र /पत्रिकाओं में हमेशा प्रकाशित होती रहती है वो समाज में एक जागरूकता का अभियान चलाते रहते हैं कोरोना काल में उन्होंने सोशल मीडिया के सहारे तमाम कार्यक्रम देश /विदेश के लोगों के साथ आयोजित किये जिसमें उन्होंने बदायूं को पहचान दिलाई आज देश में जब भी कोई घटना घटित होती है तो वह सबसे पहले कविताओं के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने का काम करते हैं और बदायूं का नाम लगातार रोशन कर करें है उनके कार्यक्रम के बाद उनको जनपद और जनपद के बाहर के सभी लोग बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं