महिलाओं में उद्यमिता का विकास विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजन

बदायूं।गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में एवं डॉ इति अधिकारी के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेस-3 के तहत महिला समानता दिवस पर 26 अगस्त को महिलाओं में उद्यमिता का विकास विषय पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता कराई गई जिसमें स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल की अध्यक्षता में किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि महिला उद्यमिता को किसी भी देश की आर्थिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण साधन माना जाता है।



महिला उद्यमी न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाती हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ाती है। इसीलिए समाज में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक स्तर पर बदलाव लाने की जरूरत है। डॉ इति अधिकारी ने कहा कि महिलाएं घर पर ही रह कर विभिन्न प्रकार के घरेलू कार्यों को ही रोजगार में परिवर्तित कर सकते हैं जैसे बड़ी कचरी पापड़ अचार मुरब्बा आदि के माध्यम से रोजगार का सृजन कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं जो उनके स्वावलंबन की निशानी है। प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने बताया कि महिलाएं अब चूल्हा और घर तक सीमित नहीं हैं। महिलाओं की उद्यमशीलता क्षमता ने कई क्षेत्रों में पहचान बनाई है और महिलाओं ने औद्योगिक क्षेत्र में भी प्रवेश किया है। यह महिलाओं के उद्यमशीलता को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने और उनका दोहन करने का समय है। स्वयंसेविकाओं में कुमारी राजकुमारी पलक वर्मा स्नेहा यादव लवली लवली शर्मा स्नेहा पूनम यादव आदि ने अपने ओजस्वी उद्बोधन द्वारा अपने विचार व्यक्त किए भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा भाषण प्रतियोगिता में कुमारी पलक वर्मा प्रथम, राजकुमारी द्वितीय एवं लवली शर्मा रितिका राजपूत ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कु० पलक वर्मा प्रथम, पूनम यादव एवं नेहा ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं मेघा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में डॉ शुभी भाषीन, डॉ मुक्ता डॉ सोनी मौर्य ने निभाई। समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।स्वयंसेविकाओं में कु०साक्षी पटेल, अंजली, शीतल, नेहा बी, प्रियंका,अंशु,पूनम,आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

