भाजपा सरकार लूट,घोटालों और भ्रष्टाचार में अपनी पहचान बना चुकी है: शफी अहमद

बदायूं।युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा एनएमपी के खिलाफ जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन आयोजित करने का आह्वान किया है। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव के निर्देश पर जिला युवक कांग्रेस बदायूं द्वारा केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे रूट, स्टेडियम, वेयरहाउस, पावर ग्रिड पाइपलाइन जैसी सरकारी संपत्तियों को निजी क्षेत्र को निजी हाथों में देने एवम नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम की शुरुआत करने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सदर तहसीलदार को सौपा इस अवसर पर मुख्यवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव बब्बू चौधरी एवम विशिष्ट वक्ता जिला कांग्रेस कमेटी सचिव फरहान हुसैन रहे इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि आप जानते हैं देश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और यह सरकार लूट,घोटालों और भ्रष्टाचार में अपनी पहचान बना चुकी है, देश में कोई दिन शायद ऐसा नहीं है जब सरकार पर लूट घोटालों के आरोप नहीं लग रहे हों ,देश की अवाम का विश्वास सरकार से उठता जा रहा है जो निहायत ही निंदनीय बात है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण किया है। यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों से लेकर शिपिंग बंदरगाहों तक निजी व्यवसायियों को बेचने की योजना बनाई जा रही है जो निंदनीय है युवा कांग्रेस भाजपा सरकार द्वारा एनएमपी कार्यक्रम का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का आह्वान कर चुकी है युवा कांग्रेस तत्काल एन एम पी पर रोक लगाने की मांग करती है इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एराज चौधरी, अज़हर अली ने कहा कि यह मुद्दा बहुत संवेदनशील और गंभीर है. जिस पर सोचा जाना बहुत जरूरी है और इसका विरोधी भी जरूरी है.ताकि जनता के सामने हकीकत भी उजागर हो सके और दूसरों को भी इस से इबरत मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू दिन से ऐसे घोटालों और भ्रष्टाचार का विरोध कर रही है, क्यों कि कांग्रेस देश के सरमाए को बचाने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए हर समय पेश पेश रहती है। मुद्दसिर, साजिद अली, नदीम मियाँ, राज यादव, सर्वेश, लोकपाल, रमेशचंद्र, अनुग्रह आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
