बदायूँ । कांग्रेस सृजन अभियान आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में जगत ब्लॉक के मलगांव न्यायपंचायत के उझोली, गुरपुरी चन्दन, दियोरिजित, मलगांव एवम खुनक न्यायपंचायत के खुनक, खेड़ा बुजुर्ग, आलमपुर ग्रामपंचायतों में हुई इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने मुरादनगर श्मशान घाट की दो महीने पहले निर्मित बारादरी की छत ढहने से 25 लोगों की दुःखद मौत के लिये प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा किस तरह प्रदेश में हो रहे निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करके जनता के धन की बंदरबांट की जा रही है, यह मुरादनगर की घटना से उजागर हो गया है। श्री सिंह ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोटे कमीशन के लिये सरकार, अधिकारियों व ठेकेदारों के साथ मिलकर जनता के जीवन से लगातार खिलवाड़ कर रहे है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष बफाती मियां, फहीम अहमद प्रभारी सहसवान विधानसभा ने कहा कि योगी सरकार को मानव जीवन की सुरक्षा से कोई लेना देना नही है, वह मात्र संगठित भ्रष्टाचार को अंजाम देने में लगी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सलमान ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल योगी सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। इस अवसर पर मुख्यरूप से मजीद अली, पंडित शिवओम जी, राशिद मियां, तुफैल अहमद, प्रकाश सिंह, तनवीर अहमद, प्रेमपाल, राशिद, धर्मपाल, मैनुद्दीन, ब्रह्मपाल आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।