बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर की ग्राम पंचायत बादशाहपुर की मुख्य सडक़ को देखकर कतई नहीं लगता है कि यहां कोई भी विकास कार्य कराएं गए है। यहां सडक़ों पर हमेशा कीचढ़ एवं जलभराव बना रहता है। जिसके कारण ग्रामीणों को इधर से निकालने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि गांव के लोगों ने इसको लेकर विकास खंड के अधिकारियों को अवगत न कराया हो। मगर आज तक किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे उनमें रोष है। गांव के लोगों ने बताया कि उक्त खडज़े के निर्माण को लेकर कई बार अंबियापुर के बीडीओ एवं ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराया है। मगर किसी ने आज तक इस ओर कोई ध्यान दिया है। जिसके कारण इसकी स्थिति दिनों खराब होती जा रही है। वर्तमान में इस सडक़ पर कीचढ़ एवं दूषित जलभराव होने के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है। बताते है कि इस सड़क से राजकीय आईटीआई एवं कस्तूरबां गांधी आवासीय स्कूल के छात्र-छात्राएं आते-जाते रहते है। जो कई बार इस सड़क कीचढ़ में फिसल भी चुके है। वहीं गांव के लोगों को इधर से निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लंबे समय तक इस पर गंदगी के कारण गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होने जिलाधिकारी से शीघ्र उक्त सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है।