वारन्टी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

60e55f3d-9dd3-487f-971e-d6da85d3501e

उझानी।नगर के एक मौहल्ले में रहने वाला वारन्टी युवक काफी समय से फरार चल रहा था।वारन्टी युवक के घर पर हाेने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।

सोमवार की सुबह नगर के मौहल्ला गौतमपुरी निवासी सूरज पुत्र राजेश वांछित चल रहा था।पुलिस को वारंटी युवक के घर पर होने की सूचना मिलते ही एस.आई शिशुपाल सिंह हमराह कांस्टेबिल अरमान ने वारन्टी युवक सूरज को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ले आये।पुलिस ने वारन्टी युवक को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।