भाईयों की कलाई पर सजा बहनों का प्यार, शोभन व गजकेसरी योग में मना रक्षाबंधन
बदायूं । भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व रविवार को गजकेसरी और शोभन महायोग में मनाया जा रहा है। इस पावन दिन बहनों ने भाई की कलाई पर राखी के रूप में प्यार बांधकर उनके सुख-समृद्धि की कामना कर रही हैं। सुबह से ही घरों में पहले से तैयार बहनों ने आरती उतारकर भाईयों की लंबी उम्र मांगी और उनसे उपहार भी लिया। वहीं भाईयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराया। मंदिरों में सुबह से भक्तों ने भगवान को रक्षासूत्र अर्पित करके पूजन अर्चन किया।

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रविवार को रक्षाबंधन का त्योहारपूरे शहर में उत्साहपूर्वक तरीके से मनाया जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों द्वारा बताए गए शुभ मुहूर्त पर सुबह से ही राखी बांधने का दौर घर-घर शुरू हो गया। हालांकि सुबह 8.53 से लेकर दोपहर 12.07 बजे तक विशेष मुहूर्त में बहनों से भाईयों की कलाई पर प्यार व विश्वास की राखी बांधी। बहनों ने भी विधिवत तरीके से पवित्र रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। भोर पहर से ही बहनों से भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। शहर के ज्यादातर बाजारों में कोविड नियमों का पालन करते हुए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के कारण पिछलेे साल रक्षाबंधन पर बहनें जेल में बंद अपने भाइयों को राखी नहीं बांध पाईं थींद। लेकिन इस बार जेल प्रशासन ने बिना कोविड रिपोर्ट के बंदियों से मिलने की अनुमति स्वजनों को दी। जेल अधीक्षक ने बताया कि सुबह आठ बजे से मिलाई शुरू हो गई थी। बहनों को मिठाई ले जाने की अनुमति प्रदान की गई थी,लेकिन गेट पर ही पहले मिठाई स्वजनों को खिलाई जा रही थी,इसके बाद अंदर ले जाने की अनुमति थी। दोपहर साढ़े 12 बजे तक 800 लोगों की मिलाई कराई गई है। जेल प्रशासन ने आदेश दिए हैं कि बिना मिलाई के किसी महिला को वापस नहीं किया जाएगा।
