जनपद में चला विशेष सफाई अभियान
बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशन पर जनपद की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की जा रही है। अपर जिला अधिकारी ऋतु पुनिया सहित नामित विभिन्न अधिकारियों ने सफाई अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि साफ सफाई में कहीं भी लापरवाही ना की जाए जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए इसके लिए नालियों की गहनता से सफाई की जाए। फागिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव नियमित रूप से होता रहे।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी ने देखा कि स्वच्छता कितनी जरूरी है। स्वच्छता का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर होता है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाएं। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं जिससे पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बनेगा और हमारे शरीर को शुद्ध व ताजा हवा मिलेगी। इसलिए वृक्षारोपण अभियान को मात्र एक दिन तक ही सीमित न रखें बल्कि समय-समय पर पौधारोपण करते रहें। अपने घर या उसके आसपास एक एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें तो बहुत बड़ी कामयाबी मिलेगी। कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, अभी भी इसके प्रति बेहद संवेदनशील रहने की जरूरत है। जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को बार-बार धोते रहें, भीड़ भाड़ में जाने से बचें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोरोनावायरस जैसी घातक महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वायरस से बचने के लिए टीकाकरण ही सबसे बड़ा उपाय हैं।

