बाजार हुए गुलज़ार बाजार में छाया राखियो का उल्लास

IMG-20210821-WA0048

 सहसवान ।भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन रविवार को है । घर से लेकर बाजार तक इस त्योहार का उल्लास देखने को मिल रहा है। दुकानों में एक से बढ़कर एक तरह की राखियां बिक रही हैं। इन दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। नगर व देहात क्षेत्र के लोग राखी खरीद रहे है भीड़भाड़ के चलते बाज़ार बिल्सनगंज में जाम की स्थिति हो गयी राहगीरो को निकलने के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहे जिससे आवागमन अवरूद्ध न हो नगर के मुख्य बाजार बिलसनगंज,अकबराबाद शहवाज़पुर आदि स्थानों पर दुकाने लगी हुई है जिसके चलते बाजार बिलसंजगंज गुलज़ार है जहाँ से नगर व देहात क्षेत्र के लोग जमकर राखियो की खरीददारी कर रहे है जहां भारी रश है मार्केट   रक्षाबंधन के रंग में रंग चुकी हैं। यहां की छोटी-बड़ी लगभग हर दुकान रंग-बिरंगी राखियों से सजी हुई है। जहां पर एक तरफ फैंसी राखियां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं,वहीं दूसरी तरफ फोम वाली राखी, किरन राखी,प्लेन धागे वाली पारंपरिक राखियां आज भी लोगों की पसंद बनी हुई हैं। बाजार बिलसंजगंज में स्थित नरेश राखी हाउस के विक्रेता ऋषिपाल का कहना है कि राखियों की वैरायटी में हर साल चेंज आ रहा है। पिछले साल बाजार में चाइनीज राखियों की भरमार थी। इस साल इंडियन राखियों ने मार्केट में अपनी धाक जमा रखी है। सुंदर और आकर्षक रंग में मौजूद कम कीमत वाली ये राखियां लोगों को खूब भा रही हैं।चीन की खिलौना राखी इस बार मार्केट में बिल्कुल नहीं है। इनकी जगह जयपुरी राखी,कुंदन राखी, मोर पंख की जरी राखी, भाई के माथे पर तिल के लिए रोली-चावल-चंदन-मिश्री के पाउच खूब बिक रहे हैं। म्यूजिकल राखियों से लेकर टेडी बियर, पोकेमॉन, स्पाइडरमैन,हिलमैन, सुपर हीरो, मोटू-पतलू वाली राखियां बच्चों की पसंद बनी हुई हैं। रक्षाबंधन की स्पेशल थाली, भाई भाभी के लिए सेट वाली राखी, भाई के लिए स्पेशल कंगन राखी सहित दुकानों पर राखियों में वैरायटी की कमी नहीं है। रक्षाबंधन पर राखियों की डिमांड पूरी करने के लिए दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से राखियां मंगवाई जा रही हैं। इनमें पारपंरिक राखियों के साथ ही फैंसी राखियां भी शामिल हैं। दुकानों पर रुद्राक्ष, चंदन की खुशबू वाली राखी के साथ-साथ रेशमी डोरियां भी वाजिब दाम में उपलब्ध हैं।