मदर एथीना स्कूल में जिला प्रशासन के सानिध्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन

DSC_0182

????????????????????????????????????

बदायूं।मदर एथीना स्कूल में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा 9 अगस्त को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मेें नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, नगर पालिकाअध्यक्ष दीपमाला गोयल, जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेें।

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। तत्पश्चात् जिले के सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में एक लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया। जो देशभक्ति से ओत-प्रोत स्वतंत्रता संग्राम सैनानी चंद्रशेखर आजाद के जीवन की घटना पर आधारित थी। इसके पश्चात् मुख्य अतिथिगण द्वारा देश की सेवा में शहीद होने वाले सैनिकों के परिवार के लोगों को भी सम्मानित किया गया।

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

तत्पश्चात् यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। जिसको सभा में उपस्थित सभी दर्शकों द्वारा देखा एवं सुना गया और साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा दिये गये अभिभाषण को भी सुनकर दर्शक देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गये। कार्यक्रम के अंत में संचालक अक्षत अशेष एवं मुख्य अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन में मदर एथीना स्कूल द्वारा विशिष्ट भूमिका का निर्वह्न करते हुए कार्यक्रम में सहयोग भाग करने हेतु विद्यालय प्रबंधन का विशेष धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा प्रशासन की ओर से आयोजित आजादी से संबंधित पुस्तको की प्रदर्शनी के साथ-साथ मदर एथीना स्कूल के प्रांगण में विनिर्मित ‘सेल्फी कॉर्नर’ पर अपने मोबाइल से सेल्फी लेते हुए तथा फोटो खिचवाते हुए विशेष आनंद की अनुभूति की गई।

????????????????????????????????????