अखबार वितरण करने जा रहे साइकिल सवार को बाइक सवार ने मारी टक्कर,हालत गंभीर

download

उझानी।नगर के मौहल्ले में रहने वाला युवक अखबार बितरण करने साइकिल द्धारा जा रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।बाइक की टक्कर से साइकिल सवार दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया।

बुधवार की सुबह सात बजे के समीप नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज निवासी संजीव शर्मा (45) पुत्र प्रवेश शर्मा नगर में अखबार का वितरण करता था।सुबह वह साइकिल द्वारा नगर के बदायूं रोड सरौरा में अखबार वितरण करने जा रहा था तभी कछला की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे अखवार वितरण करने जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक को सड़क पर खून से लथपथ पड़े देख भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस व पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची।गंभीर रुप से घायल युवक को एम्बुलेंस ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।जिला अस्पताल में चिकित्सको ने युवक की हालत गंभीर देख हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।बाइक सवार साइकिल सवार को पीछे से ट्क्कर मारकर बाइक छोड़कर फरार हो गया।