एसडीएम ने किसान को सौपा चेक

IMG-20210809-WA0053

बिल्सी। नगर बाईपास मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में आज सोमवार को  मंडी परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री खेत-खलिहान दुर्घटना सहायता योजना के तहत गांव सतेती निवासी कृषक ज्ञानचन्द्र सिंह पुत्र केदार सिंह को सभापति/उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 23 हजार सात सौ रुपये का चेक भेंट किया। बताते हैं कि पिछले दिनों किसान की गेहूँ की फसल में बिजली का तार टूट कर गिर जाने से आग लग गई। जिससे उसकी फसल जलकर नष्ट हो गई थी। इस मौके पर मंडी सचिव अरविंद चौहान, वैभव माथुर, भवानी शंकर आदि मौजूद रहे।