जिला बार के चुनाव में पहली बार 01 वोट से कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित
तीन दिन चली जद्दोजहद के बाद हुई घोषणा
बदायूं । जिला बार एसोसियेशन के चुनाव में पहली बार किसी पद पर एक वोट को लेकर हार जीत हुई। परिणाम को लेकर 03 दिन तक चली जद्दोजहद। आखिरकार सोमवार को कोषाध्यक्ष पद पर एक वोट से रचित गुप्ता के विजय होने की घोषणा की गई। 06 पदों पर विजयी हुए कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई।

06 अगस्त को जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ,महासचिव, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर विजयी हुए प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी, लेकिन कोषाध्यक्ष पद पर एक वोट का अंतर आ जाने तथा एक मतपत्र संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बाहर से आने के बाद उस पर जमकर विवाद हुआ। जिसको लेकर एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन बी डी मथुरिया व निर्वाचन अधिकारी होतराम वर्मा द्वारा मामले में सोमवार को निर्णय लेने का फैसला लिया था। सोमवार को एल्डर कमेटी के चेयरमैन बीडी मथुरिया सदस्यगण महेंद्र पाल गुप्ता, प्रेमपाल सिंह ने सम्पूर्ण मामले में आयी आपत्ति का निस्तारण करते हुए 06 अगस्त को लिए गए फैसले पर मोहर लगाकर कोषाध्यक्ष पद पर रचित गुप्ता को विजयी घोषित किया। ६ अगस्त को जारी परिणाम के मुताबिक कोषाध्यक्ष पद पर रचित गुप्ता को २६० वोट मिले थे जबकि राजवीर सिंह को २५९ ,राजेंद्र सिंह को २०६ वोट मिले थे। इसी बीच एक मतपत्र मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया हो जाने के बाद बाहर से लाया गया। जिसको शामिल करने या न करने का विवाद था । फिलहाल इस पूरे मामले का सोमवार को पटाक्षेप हो गया और रचित गुप्ता कोषाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए।
ठधर, कनिष्ठ कार्यकारिणी पद पर 06 प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किए गए।
06 अगस्त को हुए चुनाव में सभी प्रत्याशियों के विजयी होने की घोषणा होने के बाद कनिष्ठ कार्यकारिणी के पदों के लिए मतगणना देर रात हो जाने के कारण नहीं हो सकी ।
सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के पुस्तकालय कक्ष में कनिष्ठ कार्यकारिणी पद की मतगणना हुई जिसमें कोमेंद्र सिंह को ३९४, दिवाकर वर्मा को ३९२ ,पूनम राघव को ३७६ ,ओमपाल सिंह को ३६८ ,गौरव माहेश्वरी को ३६५ ,विनोद बाबू सक्सेना को ३५० वोट मिले उक्त छह प्रत्याशी विजयी घोषित हुए जबकि एक अन्य प्रत्याशी शहैला नईम को २३५ मिले जिस कारण वह कनिष्ठ कार्यकारिणी पद पर निर्वाचित नहीं हो सकी।
सोमवार को ही मतगणना में एल्डर कमेटी के साथ साथ निर्वाचन अधिकारी होतराम वर्मा, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष इंद्रपाल गुप्ता, हरिओम शर्मा ,जितेंद्र वर्मा, सुदीप मिश्रा, रजत मथुरिया, धर्मेंद्र भदोरिया मौजूद रहे।
