उझानी में सिपाही को आवारा सांड ने पटक कर किया घायल,रैफर
उझानी।नगर के रेलवे स्टेशन पर स्थित बैंक के सामने पुलिस टीम बैंक चेकिंग कर रही थी।तभी अचानक आवारा सांड ने चेकिंग के दौरान एक एक सिपाही पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।आनन-फानन में पुलिस ने घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार की सुबह 11 बजे के समीप एस०आई रामेंद्र मय फोर्स के नगर के मौहल्ला श्री नरायणगंज स्टेशन रोड पर स्थित एच.डी.एफ.सी बैंक चेकिंग कर रहे थे।तभी चेकिंग कर रहे सिपाही अंकुर चौधरी पर आवारा सांड ने पीछे से हमला कर दिया।आवारा सांड के हमले से सिपाही का हाथ टूट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।एस.आई रामेंद्र सिंह ने आनन-फानन में घायल सिपाही अंकुर चौधरी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने सिपाही की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां सिपाही का उपचार चल रहा है।
