बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने बरेली दंगे से जुड़े वांछित अभियुक्त व प्रचलित मजारिया हिस्ट्रीशीटर सुभान उर्फ चूरन पुत्र अल्ताफ हुसैन, निवासी किशोर बाजार तिराहा, सिविल लाइन को अवैध असलाह व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को पीलीभीत बाईपास से सम्राट अशोक नगर जाने वाले मार्ग से एक नाजायज 12 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। इस संबंध में थाना बारादरी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने बरेली दंगे के दौरान भीड़ में शामिल होने और पुलिस पर फायरिंग करने की बात स्वीकार की है। अभियुक्त कई गंभीर मामलों में पहले से वांछित है और उसके खिलाफ बारादरी, कोतवाली व कैंट थानों में दंगा, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस सहित अनेक धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी संबंधित मामलों में रिमांड की कार्रवाई के लिए अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।