बरेली। आगामी माघ पूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के स्नान को सकुशल एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिक ने शनिवार को रामगंगा घाट का विस्तृत निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जनपद पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने घाट पर की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी एवं पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा की। उन्होंने श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए मार्ग चिन्हांकन, बैरिकेडिंग तथा आवश्यक संकेतक लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिलाओं, वृद्धजनों एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने, भीड़भाड़ की स्थिति से बचाव हेतु समय-समय पर लाउडस्पीकर से घोषणाएं कराने तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी संबंधित विभागों व टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक नगर ने स्पष्ट किया कि माघ पूर्णिमा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।