उझानी-बदांयू । नगर के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर ब्रह्मदेव धाम समिति के 29 वें तीन दिवसीय महोत्सव का आज प्रसादी, भंडारे के साथ समापन हो गया। भंडारे में दोपहर से देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। आज के मुख्य अतिथि भाजपा के नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल बंटी ने फूलों से सजे पंचमुखी हनुमान जी की महाआरती कर कन्याओं के साथ ब्राह्मणों का स्वागत सतकार कर उन्हें भोजन कराया। दोपहर से चले भंडारे में रात तक हजारों श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बजरंगवली की जय-जयकार की।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद बाबा,विवेक राष्ट्रवादी, त्रिलोकी नाथ बांगड़ा, नितिन साहू, मनोज वार्ष्णेय, जीतू मेंदीरत्ता, सुनील सचदेवा, मोंटी वार्ष्णेय, अन्नू वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।