बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के साथ बीट पुलिसिंग को अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से यक्ष एप के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया* आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के साथ बीट पुलिसिंग को अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से यक्ष एप के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद के सभी थानों के उपनिरीक्षक तथा अपराध निरीक्षक के साथ गोष्ठी आयोजित की गई । ‘यक्ष ऐप’ डेटा-आधारित,तकनीक-सक्षम पुलिसिंग को नई गति देगा । इसमें थानावार अपराधी डेटाबेस व नियमित सत्यापन, बीट-स्तर जवाबदेही, रियल-टाइम अलर्ट, AI फेस रिकग्निशन, वॉइस सर्च, CrimeGPT, गैंग एनालिसिस, जोखिम-आधारित स्कोरिंग, फील्ड से डेटा अपलोड और जुआ-सट्टा/अवैध शराब/तस्करी जैसी गतिविधियों की त्वरित रिपोर्टिंग—सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह पहल अपराध-रोकथाम, प्रभावी निगरानी तथा त्वरित अनावरण/निस्तारण को और मजबूत करेगी । गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय तथा समस्त थानों के अपराध निरीक्षक तथा उपनिरीक्षक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे यक्ष एप की प्रमुख विशेषताएँ: • सभी बीटों की Geo-Fencing एवं स्पष्ट जिम्मेदारी • डिजिटल बीट बुक से रियल-टाइम अपडेट • AI व Big Data आधारित अपराधी प्रोफाइलिंग • Criminal Scoring System • Face, Voice, Text एवं Vehicle Search • Advance Gang Analysis एवं CrimeGPT • बीट स्तर पर Local Intelligence सिस्टम है।