बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा-कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वादी रामकिशोर निवासी ग्राम वांडिया, थाना सीबीगंज ने 25 जनवरी को सूचना दी थी कि उनकी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक (संख्या UP25AY7858) वर्ष 2022 में ग्राम गहर्रा से चोरी हो गई थी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया। 31 जनवरी को उपनिरीक्षक शैलेन्द्र तौमर पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर भमोरा-आंवला रोड पखुनर्नी मार्ग से अभियुक्त गोविन्दराम पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम नवीनगर, थाना विशारतगंज को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक, एक मोबाइल, एक 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बाइक चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर चलाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मुकदमे में संबंधित धाराओं की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया।