बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ओर से बरेली बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा सुनील खत्री ने बताया कि बार एसोसिएशन कचहरी में दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए मनोज हरित और सचिव दीपक पाण्डेय का बुके, व्यापार मंडल की पुस्तक, श्रीराम जी का चित्र फ्रेम व राम जी का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। सुनील खत्री ने कहा कि अध्यक्ष मनोज हरित और सचिव दीपक पाण्डेय ने शहर व बार एसोसिएशन में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज हरित, सचिव दीपक पाण्डेय और संयुक्त सचिव (प्रशासन) शांतनु मिश्रा ने एक स्वर में कहा कि व्यापारियों की हर सही समस्या के साथ बार एसोसिएशन पूरी मजबूती से खड़ा है। कार्यक्रम में संयुक्त सचिव (प्रकाशन) पद पर सर्वाधिक मतों से विजयी और व्यापार मंडल के मुख्य कानूनी सलाहकार शांतनु मिश्रा को भी राम जी का पटका और चित्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शांतनु मिश्रा लंबे समय से जिले व प्रदेश स्तर पर सक्रिय रहते हुए व्यापारियों को कानूनी मामलों में निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। समारोह में नरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रेम शंकर अग्रवाल, धीरज सक्सेना, मनोज देवल, विजय कुमार सक्सेना, नरेंद्र राणा, सत्येंद्र कुमार यादव, बीडी शर्मा, सुधांशु शर्मा, राम सेवक यादव, अमरदीप, प्रदीप गंगवार, अमित अवस्थी, अशोक कुमार गुप्ता, अखिलेश सक्सेना, पुष्पाल सिंह, संजीव यादव, कैलाश पटेल, सैयद हैदर अली जाफरी, वैभव शर्मा, दिलीप पांडे, शिवम पाठक, विपिन शर्मा, शेखर दुबे, नितिन मिश्रा, अरुण यादव, जानकी प्रसाद बाबूजी, प्रांजल गर्ग सभासद सहित अनेक पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद