बरेली। फर्जी व त्रुटिपूर्ण आधार कार्ड के कारण बढ़ते अपराधों को लेकर गरीब शक्ति दल के पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। गरीब शक्ति दल के नेता मनोज विकट ने कहा कि आधार कार्ड में नाम, पता व जन्मतिथि की त्रुटियां अपराध बढ़ने का बड़ा कारण बन रही हैं। उन्होंने UIDAI व निजी कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए। संगठन ने सभी जिलों में SIT गठन, पहले आधार कार्ड दुरुस्त करने और फिर उसे अनिवार्य करने की मांग की। साथ ही निबंधन कार्यालयों में वैकल्पिक पहचान पत्रों को मान्यता देने की अपील की। प्रदर्शन में संजय एडवोकेट, संजीव सागर , गिरीश चंद्र सक्सेना सहित कई लोग मौजूद रहे।