बरेली। स्थानीय हिंदू समाज को समरस, संगठित एवं जाग्रत करने के उद्देश्य से सामान्य हिंदू समाज द्वारा देशभर में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में महानगर की वीर सावरकर नगर बस्ती में संत रविदास हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा आगामी 1 फरवरी को गेट नंबर-1 स्थित बड़े पार्क में पूर्वाह्न 11 बजे हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य मयंक गोयल ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समिति की एक महत्वपूर्ण योजना बैठक संपन्न हुई, जिसमें बस्ती के लोगों को कार्यक्रम स्थल तक आमंत्रित करने एवं आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग घटनायक तय किए गए। बैठक में समिति के सभी सदस्य सपत्नीक शामिल हुए। समिति सचिव प्रियांक वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्यों का दायित्व बस्ती के विभिन्न लोगों को सौंपा गया है, जिससे आयोजन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर ध्वज एवं दंड भी वितरण के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिनके लिए न्यूनतम शुल्क रखा जाएगा। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार अग्रवाल सहित योगेंद्र गंगवार, संजय शुक्ला, दुजेंद्र गुप्ता, दिव्या गोयल, नेहा अग्रवाल, विकास शंखधार, मनीष अग्रवाल, मयंक साधु, आदित्य, तरुण अग्रवाल, प्रभाकर श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी, पंकज महंत, ऋतिक अरोड़ा, यतेन्द्र गंगवार, शुभ राठौर, अंश जोशी, केशव गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, सक्षम अग्रवाल, कंचन मोहन, सोनी शंखधार, दीपक अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।