बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर में शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा इनवर्टर व बैटरी, कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन सहित अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। घटना के समय घर में मौजूद सभी सदस्य किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग घर में रखे अधिकांश कीमती सामान को अपनी चपेट में ले चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।