गंगा स्नान को जा रहे बाइक सवारों को टैंकर ने रौंदा,तीन की मौत,एक की हालत गंभीर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार चार युवको को रौंद डाला जिससे बाइक सवार तीन युवको की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं टैंकर चालक मय टैंकर के भागने लगा।पुलिस को देख टैंकर छोड़ चालक फरार हो गया।युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

शुक्रवार की दोपहर थाना बदायूं सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर निवासी रिंकू उर्फ आकाश (16) पुत्र मातादीन,पुष्पेंद्र (16) पुत्र देवेंद्र अपने दोस्त तसलीम (17) पुत्र बच्चन खाँ के साथ उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम कुलुआठेर ननिहाल बाइक द्वारा आये थे।ननिहाल आकर वह टिंकू (20) पुत्र सुरेश को साथ लेकर एक ही बाइक पर सवार होकर चारों कछला गंगा स्नान करने जा रहे थे।वह बाइक द्धारा जैसे ही कछला तिराहा वितरोई मोड़ पर पहुंचे तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को रौंद डाला।जिससे बाइक सवार तसलीम,रिंकू उर्फ आकाश,पुष्पेंद्र की टैंकर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि टिंकू गंभीर रुप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।पुलिस ने गंभीर रुप से घायल टिंकू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।वहीं टैंकर बाइक सवारों को कुचलकर भागने लगा।पुलिस को देख टैंकर चालक नगर के बाईपास अम्बेडकर चौराहे पर टैंकर को छोड़कर फरार हो गया।मौत की खबर मिलते ही परिजन रोते-पीटते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।युवको की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

