डी पॉल स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,विभिन्न कार्यक्रम हुए
बदायूं। दातागंज रोड स्थित डी पॉल स्कूल के प्रांगण में आज गणतंत्र दिवस का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में आयोजित इस भव्य समारोह में चारों ओर देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अजिन पॉल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई।
ध्वजारोहण के तत्काल बाद विद्यार्थियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा को दर्शाते हुए ओजस्वी और प्रेरणादायक नारे लगाए। ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए गए, जिसमें भारतीय संविधान की महत्ता और वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे नन्हे-मुन्ने और वरिष्ठ छात्रों ने ‘ऐ वतन’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसे देशभक्ति गीतों पर मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों की कदमताल और भावभंगिमाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय की वार्षिक हाउस गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। फादर प्रिंसिपल अजिन पॉल एवं फादर मैनेजर पॉल ने संयुक्त रूप से विजेता हाउस, हाउस मार्शल और हाउस कप्तानों को उनकी कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता के लिए चमचमाती ट्राफियां देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने बच्चों को भविष्य में भी इसी प्रकार टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य फादर अजिन पॉल ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में एक अत्यंत सुंदर और प्रेरणादायक देशभक्ति संदेश देते हुए कहा कि, “विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और नैतिकता को भी अपने जीवन में उतारना चाहिए। और गणतंत्र दिवस केवल उत्सव का दिन ही नहीं बल्कि अपनी देश के प्रति जिम्मेदारी को याद करने का अवसर भी है।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के चेहरे तब खिल उठे जब विद्यालय प्रबंधन की ओर से चॉकलेट का वितरण किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय का समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।













































































