बरेली। जिले में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से ब्लैकआउट की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जैसे ही सायरन बजा, लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर दीं, जिससे चारों ओर अंधेरा छा गया। यह अभ्यास हवाई हमलों जैसी आपात स्थितियों में दुश्मन से लोकेशन छिपाने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारियों के तहत किया गया। मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों ने आपसी समन्वय के साथ भाग लिया। मॉक ड्रिल का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सुरक्षा प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और आपात स्थिति में सही प्रतिक्रिया के लिए तैयार करना है।कार्यक्रम में वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, जिला अधिकारी अविनाश सिंह , एमएलसी बहोरनलाल मौर्य ,एसपी सिटी मानुष पारीक , एसपी ट्रैफिक अकमल खान और सिविल डिफेंस की टीम मौजूद थी।