बरेली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और बसंत पंचमी के अवसर पर श्री चित्रगुप्त सेवा समिति द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस (सी.आई.) पार्क, प्रेमनगर में जयंती समारोह एवं तहरी सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटा गया। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि देश की आजादी में नेताजी का योगदान अतुलनीय है और उनके संघर्ष के कारण ही कई देशों ने भारत को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी। कार्यक्रम संयोजक व पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा कि नेताजी की दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रेरणा लेकर युवा असंभव को भी संभव बना सकते हैं। उन्होंने आगामी दिनों में शास्त्रीनगर में श्री चित्रगुप्त भवन तथा राजेंद्र नगर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा स्थापना का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर जगतगुरु सच्चिदानंद महाराज सहित अनेक गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।