बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में ग्राम प्रधान की कथित लापरवाही के चलते डेढ़ वर्षीय मासूम की जान चली गई। मृतक बच्चे प्रयाग के पिता जितेंद्र ने आरोप लगाया कि उनके घर के पास ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गए नाले पर स्लैब नहीं डलवाए गए थे। इस संबंध में उन्होंने ग्राम प्रधान शशि गंगवार व उनके पति रामकिशोर गंगवार से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।जितेंद्र के अनुसार नाला रोजगार सेवक जसवंत के कहने पर जबरन बनवाया गया था। पहले भी उनका बच्चा दो बार नाले में गिर चुका था, लेकिन इस बार गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।पीड़ित पिता ने ग्राम प्रधान के खिलाफ थाना भोजीपुरा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है ।