गांव, श्रमिक और किसान मजबूत होंगे तभी देश आगे बढ़ेगा :- दुर्विजय सिंह शाक्य
वजीरगंज :- विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (वीबी-जी-राम-जी) के अंतर्गत आयोजित श्रमिक एवं किसान चौपाल कार्यक्रम में ग्राम बगरैंन के गौरीशंकर इंटर कॉलेज तथा बनकोटा में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने श्रमिकों, किसानों और ग्रामीणजनों से सीधे संवाद कर संबोधित किया।क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि भाजपा सरकार व्यवस्था का मूल उद्देश्य ग्रामीण समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि जब तक गांव, मजदूर और अन्नदाता मजबूत नहीं होंगे, तब तक देश की प्रगति अधूरी रहेगी। इसी दृष्टिकोण के साथ इस मिशन को लागू किया गया है, ताकि ग्रामीण परिवारों की आय के साधन सुरक्षित किए जा सकें।उन्होंने कहा कि विकसित भारत-जी-राम-जी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों को 125 दिनों तक कार्य उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही कार्य न मिलने की स्थिति में आर्थिक सहायता का प्रावधान भी किया गया है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाएं जमीनी स्तर पर असर दिखा रही हैं। स्थानीय स्तर पर योजना निर्माण, तकनीकी माध्यमों से निगरानी तथा स्पष्ट प्रक्रिया के कारण योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार केवल अस्थायी समाधान नहीं, बल्कि स्थायी विकास पर कार्य कर रही है। इस मिशन के अंतर्गत रोजगार को ऐसे कार्यों से जोड़ा गया है, जिनसे गांवों की मूलभूत संरचना मजबूत हो रही है, जैसे आवागमन के रास्ते, जल संरक्षण कार्य और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं, जिनका लाभ लंबे समय तक मिलता रहेगा।पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने कहा विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण जनता के लिए विश्वास और अवसर का माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस योजना से श्रमिकों और किसानों को सम्मानजनक रोजगार मिलेगा तथा गांवों में ही विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने आगे कहा भाजपा सरकार ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लक्ष्य के साथ निरंतर कार्य कर रही है और वीबी-जी-राम-जी मिशन उसी प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।इस अवसर पर जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, ब्लॉक प्रमुक ओम कृष्ण सागर, अमित पाठक, भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता, रितेश चौहान, राघव सिंह, मनोज शर्मा, जयपाल दिवाकर, अनुज सक्सेना, श्रमिक, किसान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













































































