उझानी :- 23/01/2026 दिन शुक्रवार को नगर के पंजाबी कालोनी स्थित किड्स प्लैनेट प्ले स्कूल में श्रद्धा और भक्ति से मनाई गई बसंत पंचमी सभी बच्चे पीले रंग के वस्त्र पहन कर आए ।सभी बच्चों ने गायत्री मंत्र का जाप करके सरस्वती माता का पूजन किया और पुष्प अर्पित किएसंचालिका वंदना बब्बर ने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिन विद्या की देवी सरस्वती, कामदेव और विष्णु की पूजा की जाती है। यह पूजा विशेष रूप से भारत, बांग्लादेश, नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करते हैं। शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी से उल्लेखित किया गया है, तो पुराणों-शास्त्रों तथा अनेक काव्यग्रंथों में भी अलग-अलग ढंग से इसका चित्रण मिलता है।वसंत पंचमी (माघ शुक्ल ) का पर्व भारतीय जनजीवन को अनेक तरह से प्रभावित करता है। प्राचीनकाल से इसे ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का जन्मदिवस माना जाता है। जो शिक्षाविद भारत और भारतीयता से प्रेम करते हैं, वे इस दिन मां शारदे की पूजा कर उनसे और अधिक ज्ञानवान होने की प्रार्थना करते हैं। बच्चों की श्रद्धा भक्ति देखने लायक थी। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में विद्यालय संचालिका वंदना बब्बर ने सभी बच्चों को प्रसाद वितरण कर विद्या की देवी माँ सरस्वती से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की !