बदायूँ के श्री रघुनाथ (पंजाबी) मंदिर में बसंत पंचमी पर भव्य उत्सव श्रद्धाभाव से मनाया
बदायूं।श्री रघुनाथ जी (पंजाबी) मंदिर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित बसंतोत्सव श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के अद्भुत संगम के रूप में मनाया गया। मंदिर परिसर रामनाम की मधुर गूंज, पुष्प-सज्जा और भक्तों की आस्था से भक्तिरस में सराबोर दिखाई दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया।बसंतोत्सव के अंतर्गत महिला भक्तगणों द्वारा श्री रामचरितमानस जी के नवपारायण पाठ का भावपूर्ण आयोजन किया गया। पूरे उत्सव काल में रामकथा की अमृतमयी धारा प्रवाहित होती रही। श्रद्धा, अनुशासन और समर्पण के साथ किए गए इन पाठों से मंदिर एवं आसपास का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठा।श्री सनातन धर्म सभा के मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार दुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर आयोजित पाँच दिवसीय प्रभात फेरी ने नगर को भक्ति के रंग में रंग दिया। प्रभात फेरी नगर भ्रमण करते हुए विभिन्न मोहल्लों से होकर निकली, जहाँ श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों पर पुष्प-वर्षा, आतिशबाजी एवं भावपूर्ण स्वागत कर प्रभु भक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। संकीर्तन और भजन-कीर्तन के माध्यम से प्रभात फेरी ने समाज में धार्मिक चेतना और संस्कारों का संदेश प्रसारित किया।बसंत पंचमी के दिन श्री रामचरितमानस जी की भव्य आरती के साथ नवपारायण पाठों का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर नवपारायण पाठ करने वाली महिला भक्तगणों, मंदिर के पुजारीगण एवं सेवकवर्ग तथा प्रतिदिन प्रभात फेरी में सहभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह ने उपस्थित श्रद्धालुओं के मन में विशेष उत्साह और आनंद का संचार किया।कार्यक्रम के समापन पर श्री सनातन धर्म की ध्वजा का विधिवत पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। ध्वज फहराते ही पूरा परिसर जयकारों, शंखनाद और भक्ति भाव से गूंज उठा। बसंतोत्सव का यह पावन आयोजन श्रद्धालुओं के लिए न केवल आध्यात्मिक आनंद का स्रोत बना, बल्कि सनातन संस्कृति, संस्कार और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश भी प्रदान कर गया।













































































