श्री हर मिलाप सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया,प्रभातफेरी निकाली
बदायूँ।।श्री हर मिलाप सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्यालय में बसंत उत्सव का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया व माल्यार्पण किया गया एवं सरस्वती मां के जन्मदिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।आज विद्यालय में पंजाबी मंदिर से निकलने वाली प्रभात फेरी का स्वागत किया गया एवं बहुत ही सुंदर और मधुर वचनों द्वारा कीर्तन किया गया जिससे विद्यालय का समस्त प्रांगण गुंजायमान हुआ। विद्यालय के प्रबंधक कमेटी प्रधानाचार्य समस्त अध्यापिकाओं ने विद्यालय को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यालय के बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए बसंत रितु से सबसे संबंधित नृत्य किया। हनुमान चालीसा का एलकेजी के और यूकेजी के बच्चों ने संपूर्ण पाठ किया जिसमें आए हुए समस्त अभिभावक गढ़ एवं अतिथि गणों ने बहुत ही प्रोत्साहित किया ।विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को शैक्षिक शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा को देना भी है।
विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न पर्वों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके विद्यालय में बसंत पंचमी का कार्यक्रम प्रतिवर्ष से बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है ।मां सरस्वती का आशीर्वाद सभी बच्चों को मिले आज के दिन मां सरस्वती के जन्मदिन के विषय में भी बच्चों को कक्षाओं में भी बताया जाता है । जिससे बच्चों को संपूर्ण ज्ञान हो सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधक डी के चड्ढा एवं विद्यालय अध्यक्ष सुषमा कथूरिया ने सभी स्टाफ को अपना मार्गदर्शन दिया ।जिससे बसंत उत्सव कार्यक्रम सफल हो पाया है। विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी आए हुए अतिथि गणों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं बच्चों को संदेश दिया कि हम मां सरस्वती की पूजा करते हुए अपनी शिक्षा को सफल करें।













































































