बदायूँ। शहर के बिरबावाड़ी मंदिर परिसर में श्री श्री गौर-निताई की 39वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत अधिवास कार्यक्रम संपन्न हुआ। अधिवास के साथ ही मंदिर परिसर में जोर-शोर से हरिनाम संकीर्तन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिवास कार्यक्रम के दौरान पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार किया गया, जिसके साथ ही हरिनाम संकीर्तन भी हुआ। संकीर्तन के दौरान “हरे कृष्ण हरे राम” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। ढोल-मंजीरों की धुन पर भक्त संकीर्तन करते हुए भक्ति भाव में लीन नजर आए। कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भी अच्छी भागीदारी देखने को मिली। आयोजन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रस्ट के सदस्य की सक्रिय भूमिका रही। 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान महाराज श्री पंकज जी, अरुण , श्याम , विजय , ऋषिराम , गीता , सरोज , दीपा , शैली , रिंकी , मीना आदि का रहयोग रहा।