बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत ईसीसीई एजूकेटरों ने सात माह से मानदेय न मिलने पर रोष जताते हुए शीघ्र भुगतान की मांग की है। बताया गया कि शासनादेश दिनांक 26 जुलाई 2024 तथा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के पत्र के क्रम में जनपद बरेली में जून 2025 में आउटसोर्सिंग के माध्यम से संविदा आधार पर ईसीसीई एजूकेटरों की नियुक्ति की गई थी। नियुक्ति के बाद लगभग सात माह बीत जाने के बावजूद संबंधित एजूकेटरों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जो नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है। जबकि सभी ईसीसीई एजूकेटर नियमित रूप से विभाग एवं विद्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण निष्ठा से पालन कर रहे हैं। ईसीसीई एजूकेटरों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि जनपद में कार्यरत सभी एजूकेटरों का लंबित मानदेय अविलंब जारी कराया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके और कार्य में निरंतरता बनी रहे। मांग करने बालों में रेनू , लबली , किरन कुमारी , रूबी दिवाकर, लक्ष्मी गंगवार , टबेंद्र सिंह , उर्वशी देवी , नरोत्तम दिवाकर , कंचन पटेल , पारुल मिश्रा , विटेश कुमार , कुसुम देवी , रीना देवी , प्रियंका, जयश्री आदि मौजूद थी।