बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने थाना बारादरी क्षेत्र के ग्राम हरूनगला में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम–1973 के अंतर्गत की गई। प्राधिकरण के अनुसार मनोज जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा ग्राम हरूनगला में लगभग 6000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना अवैध रूप से भूखंडों का चिन्हांकन कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। मौके पर सड़क, साइट ऑफिस, नाली एवं बाउंड्रीवॉल आदि का निर्माण करना कार्य भी कराया जा रहा था, जो पूरी तरह नियम विरुद्ध पाया गया। उक्त अवैध कॉलोनी के विरुद्ध संयुक्त सचिव दीपक कुमार एवं विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह, बरेली विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता सीताराम तथा प्रवर्तन टीम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया।