बरेली। कायस्थ सेना कल्याण परिवार के द्वारा निरंतर समर्पित सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र नाथ श्रीवास्तव की प्रेरणा से आज वृद्धाश्रम में जाकर भोजन वितरण में किया गया। संगठन के सदस्यों द्वारा पिछले कई वर्षों से गरीब और असहाय लोगों को चिकित्सकीय मदद और जरुरतमंदो को आर्थिक मददगार बनकर सामाजिक संबंधों को मजबूत किया जा रहा है साथ ही कायस्थ सेना कल्याण परिवार के द्वारा सामाजिक और जनहित के कार्यक्रमों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक सक्सेना एडवोकेट एवं डॉ नितिन सक्सेना का सहयोग की सराहना की जा रही है कि वह सपरिवार सेवाभाव से योगदान देते हुए आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं इस अवसर पर विशेष रूप से कायस्थ सेना कल्याण परिवार के प्रदेश संरक्षक संजीव सक्सेना, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अजय सक्सेना,राजाबाबू पटेल एडवोकेट,सुशील सिंह भी मौजूद रहे। कायस्थ सेना कल्याण परिवार के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रधान एडवोकेट एंव प्रदेश महासचिव श्यामदीप सक्सेना एडवोकेट ने कहा है कि वह आर्थिक रुप से कमजोर और अशक्त एकल महिलाओं व कोरोना महामारी में अपने परिजनों को खो चुके परिवारों को आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क कानूनी सहायता देने के संकल्पित हैं।