बरेली। थाना बहेड़ी पुलिस ने जुआ खेलने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,180 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते और एक सफेद रुमाल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को उप निरीक्षक शिव कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा बहेड़ी के सकलैन नगर स्थित खाली प्लॉट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर मौके पर दबिश देकर पुलिस ने आठ लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शहबाज अहमद, मोहम्मद विलाल, मोहम्मद नासिर, इकरार, शादाब, खतीक अहमद, मोहम्मद नासिर (शेखूपुर निवासी) और नसीम शामिल हैं। सभी आरोपी कस्बा बहेड़ी व आसपास के मोहल्लों के रहने वाले बताए गए हैं। बरामदगी के आधार पर थाना बहेड़ी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार कुछ आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने जुआ खेलना स्वीकार करते हुए गलती मानने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिव कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल सरजीत सिंह, हरपाल सिंह भाटी तथा कांस्टेबल विशाल कुमार, विंकित सोलंकी और संदीप कुमार शामिल रहे।