बरेली / मुरादाबाद। मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद मंडल, विनीता श्रीवास्तव ने सोमवार को हरिद्वार, देहरादून, योग नगरी ऋषिकेश एवं ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों का व्यापक निरीक्षण कर अर्धकुंभ-2027 की तैयारियों तथा यात्री सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हरिद्वार स्टेशन पर लॉबी, एआरटी, स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया का गहन जायजा लिया। साथ ही हरिद्वार यार्ड रिमॉडलिंग, स्टेशन रिडेवलपमेंट एवं अर्धकुंभ को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित व्यवस्थाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में डीआरएम ने रेलवे द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी। इसके पश्चात देहरादून स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पर वाशिंग लाइन की क्षमता बढ़ाने और दो अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण की संभावनाओं पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। ऋषिकेश स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर कार्यालय, वेटिंग हॉल, वीआईपी रूम एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण कर मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य, परिचालन, अभियंत्रण, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।