बजट में न्यूनतम पेंशन वृद्धि की पूर्ण आशा के साथ ईपीएस 95 पेंशनर्स की मासिक बैठक हुई संपन्न
बरेली । ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की मासिक बैठक आज पुराना रोडवेज बस स्टेशन पर मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अध्यक्षीय उद्बोधन में ओ पी शर्मा ने सभी पेंशनर्स का आह्वान किया कि यद्यपि हमें पूरी उम्मीद है कि इस बजट में न्यूनतम पेंशन वृद्धि की घोषणा हो जाएगी लेकिन यदि नहीं होती है तो फिर हमें आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाण्डर अशोक राऊत का जो भी आदेश होगा, वैसा ही किया जायेगा। न्यूनतम पेंशन एक हजार से ₹7500/- + डी ए और पति -पत्नी को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर देश भर के पेंशनर्स आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार सुन नहीं रही है बैठक में पीलीभीत से आये चिरंजीव गौड़ ने मांगें पूरी होने तक एकता बनाए रखने पर बल दिया जबकि गंगा प्रसाद लोधी ने किसी भी स्थिति में अपना मनोबल बनाए रखने की अपील की।
भारतीय खाद्य निगम के सुधीर उपाध्याय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जैसी सूचनायें राष्ट्रीय समाचार पत्रों के माध्यम से मिल रही हैं, उनके अनुसार बजट- 2026 में न्यूनतम पेंशन वृद्धि की घोषणा होने की पूर्ण आशा है। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन व्यर्थ नहीं जायेगा और शीघ्र ही सफलता कदम चूमेगी। उपाध्याय ने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार होली न्यूनतम पेंशन वृद्धि की बजटीय घोषणा के साथ मनाई जाएगी। बैठक में सुशील कुमार सक्सेना,तेज प्रकाश अरोरा, सियाराम साहू, अनूप कुमार अग्रवाल, वेद पाल, शंकर शरण शर्मा, मक्खन लाल,आर के मिश्रा, नरेंद्र प्रकाश सक्सेना और आर एस गुप्ता आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में पीलीभीत, शाहजहांपुर बदायूं और बरेली के पेंशनर्स बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक का सफल संचालन आर एस गुप्ता ने किया जबकि सभी के प्रति आभार मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा ने ज्ञापित किया।













































































