मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज, किसान, व्यापारी , चिकित्सक व समाजसेवियों का सम्मान
बरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी सहभोज एवं सम्मान समारोह का आयोजन सिविल लाइंस स्थित कोतवाली परिसर में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कोतवाली स्थित हनुमान मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज द्वारा पूजन-अर्चन के साथ हुई। इसके पश्चात कोतवाली गेट पर हजारों राहगीरों एवं आमजन को खिचड़ी का वितरण किया गया। समारोह के दौरान बरेली में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसान, व्यापारी, चिकित्सक एवं समाजसेवियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में किसान नेता रवि नागर, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. रीतेश सक्सेना, चमन सक्सेना, बरेली बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज हरित, ऊर्जा विज्ञान विशेषज्ञ विशेष कुमार, डॉ. प्रेम मोहन झा, नवलीश सक्सेना, शुभ निवेश ज्वैलर्स लिमिटेड के चेयरमैन ठाकुर आनंद सिंह, गंगा समग्र के प्रांत संयोजक डॉ. रवि शरण सिंह चौहान, महेश चंद्र मेहरोत्रा एवं किशन लाल गुप्ता शामिल रहे। मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि ऋतु परिवर्तन और जीवन में संतुलन का संदेश देती है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने समाज में एकता का संदेश देते हुए कहा कि जैसे खिचड़ी में विभिन्न दाने मिलकर एक स्वाद बनाते हैं, वैसे ही समाज के अलग-अलग वर्ग मिलकर राष्ट्र को मजबूत बनाते हैं। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने खिचड़ी को आयुर्वेदिक दृष्टि से उत्तम आहार बताया। कार्यक्रम में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, महिला आयोग सदस्य पुष्पा पांडे, एससी-एसटी आयोग सदस्य संजय सिंह व उमेश कठेरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी प्रथम ने व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय को सामाजिक शांति के लिए आवश्यक बताया।
जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह एवं कौशिक गंगवार ने सहयोग के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में सैकड़ों शहरवासियों की सहभागिता रही।













































































