राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल बरेली की कोर कमेटी बैठक, युवा टीम की घोषणा
बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल बरेली की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ महानगर युवा टीम की घोषणा की गई। बैठक में व्यापारियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को बिना पूर्व सूचना नोटिस भेजे जा रहे हैं और सर्वे किए जा रहे हैं, जो व्यापारी हित में नहीं है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा भी बिना नोटिस व सूचना के प्रतिष्ठानों को सील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को व्यापारी नेताओं के साथ बैठक कर ठोस समाधान निकालना चाहिए। महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि जीएसटी कमिश्नर (अपील) को यह अधिकार मिलना चाहिए कि वह व्यापारियों के खिलाफ हुए एक्स-पार्टी ऑर्डर को स्वीकार कर सके। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग में यह प्रावधान पहले से मौजूद है, जबकि जीएसटी में व्यापारी को कई बार यह भी पता नहीं चल पाता कि उसके विरुद्ध आदेश पारित हो गया है। आयकर विभाग में छह माह तक जवाब न मिलने पर मैनुअल नोटिस भेजा जाता है, जबकि जीएसटी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापार करने की जटिलताओं के कारण व्यापारी समाज सेवा और राजनीति से दूर होता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को तनावमुक्त करने के उद्देश्य से महानगर युवा टीम की घोषणा की गई।
युवा टीम में मोहित तिवारी को युवा चेयरमैन, रोहित भसीन को अध्यक्ष, रजत अग्रवाल को महामंत्री, अर्पित अग्रवाल एवं राहुल रस्तोगी को उपाध्यक्ष तथा विशाल सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया। संयोजक अमित भारद्वाज एवं अनिल पाटिल ने बताया कि सैकड़ों युवा व्यापारियों ने व्यापार मंडल की सदस्यता ली है। उन्होंने आशा जताई कि फरवरी माह में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा विशिष्ट अतिथि महापौर परिषद अध्यक्ष व महापौर डॉ. उमेश गौतम होंगे।
बैठक में जिला महामंत्री अनिल पाटिल, अमित मिश्रा, प्रखर अग्रवाल, रचित अग्रवाल, सरदार गोलू, सुरेंद्र अग्रवाल लाला , प्रेम साहनी, राजीव अग्रवाल, कन्हैया राजपूत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।













































































