बरेली। जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने एक दलित युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसका सिर मुंडवा दिया, मूंछें व भौंहें उस्तरे से साफ कर दीं और चेहरे पर कीचड़ व काली स्याही पोत दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव गेला टांडा का है। पीड़ित दलित युवक पप्पू दिवाकर, निवासी गुरसौली थाना बहेड़ी, पिछले तीन माह से उक्त गांव में रह रहा था। पीड़ित के अनुसार लगभग एक माह पूर्व गांव के ही चंद्र सेन समेत तीन नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने उसका सिर मुंडवाकर गंजा कर दिया, मूंछें और भौंहें उस्तरे से काट दीं तथा चेहरे पर कीचड़ पोतकर उसे अपमानित किया। पीड़ित का आरोप है कि चंद्रसेन ने उससे ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये लिए थे। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसके साथ यह अमानवीय कृत्य किया गया। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद से उसका मानसिक संतुलन भी प्रभावित हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी चंद्रसेन व गोधन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य की तलाश की जा रही है।