बरेली । जनपद के बिशारतगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज में शुक्रवार को एक घर में अवैध रूप से सामूहिक नमाज अदा किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 10 लोगों को हिरासत में लिया, जबकि तीन लोग मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गांव निवासी हनीफ के खाली पड़े मकान में कथित रूप से अवैध मदरसा संचालित कर पिछले कई जुम्मों से सामूहिक नमाज अदा की जा रही थी। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई थी, लेकिन कोई बदलाव न होने पर ग्रामीणों ने नमाज पढ़े जाने का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलते ही कार्यवाहक थाना प्रभारी अनीस अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घर में जुम्मे की नमाज अदा कर रहे 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनसे घर में सामूहिक नमाज पढ़ने की लिखित अनुमति मांगी, लेकिन वे कोई वैध अनुमति नहीं दिखा सके। पुलिस ने सभी 10 लोगों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। शनिवार को सभी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। वहीं, मौके से फरार हुए तीन लोगों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई नियमानुसार जारी रहेगी।