बदायूँ में मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू युवक से विवाह किया,सात फेरे लिए
बदायूं । एक मुस्लिम समुदाय की युवती ने हिन्दू बन राजकुमार के साथ शादी के बंधन में बंध कर 7 फेरे लिए । इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और शादी के बाद युवती ने अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाते हुए पुलिस ने मदद मांगी है । दोनों ने 16 जनवरी को मंदिर में शादी की है। मुस्लिम व्यक्ति नूर बी का शुद्धिकरण करने के बाद माही बनी और शादी के बंधन में बंद गई । बिनावर थाना क्षेत्र के एक रहने एक गांव के रहने वाले मुस्लिम समुदाय की युवती नूर बी का शुद्धिकरण के बाद हिंदू बन गई । नूर बी ने अपना नाम माही रखा है । जिसके बाद गांव के युवक राजकुमार के साथ विवाह बंधन कर 7 फेरे लिए । शादी के बाद य ने सुरक्षा की गुहार लगाई और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । दरअसल दोनों एक ही गांव के रहने वाले है और दोनों कई सालों से प्रेम कर रहे थे । शादी में जब धर्म कक दीवार सामने आई तब मुस्लिम युवती ने धर्म बदलकर अपने प्रेमी राजकुमार के साथ एक मंदिर में 16 जनवरी को विवाह कर लिया । मुस्लिम समुदाय की युवती नूर बी ने माही कश्यप बन गांव के ही राजकुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में विवाह किया है। इस विवाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें माही कश्यप यह कह रही है कि उसने अपनी इच्छा से सनातन धर्म अपनाते हुए 16 जनवरी को शादी की है। उसका कहना है कि वह युवक से पहले से प्रेम करती थी। लेकिन इस रिश्ते को लेकर उसके परिजन नाराज रहते थे। परिवार की असहमति के चलते वह घर से भागकर मंदिर में 7 फेरे ले लिए । वही वायरल वीडियो में माही कश्यप ने कहा है कि उसकी शादी के लिए किसी प्रकार का दबाव या जोर-जबरदस्ती नहीं की गई है। उसने अपनी और अपने पति व ससुराल पक्ष की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है। यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए उसके माता-पिता जिम्मेदार होंगे।













































































