बदायूँ के 4521 शहरी गरीब परिवारों को मिली अपने पक्के घर की पहली सौगात

WhatsApp Image 2026-01-18 at 7.17.17 PM (1)
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow


बदायूँ । शहरी गरीबों को पक्के आवास का सपना साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2000 करोड़ रूपये से अधिक की अनुदान राशि का बटन दबाकर अंतरण किया।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

इसी क्रम में जनपद बदायूँ के 21 नगरीय निकायों में चयनित 4521 लाभार्थियों के बैंक खातों में योजना की रूपये एक लाख प्रति लाभार्थी की प्रथम किस्त सफलतापूर्वक हस्तांतरित की गई। यह राशि लाभार्थियों को उनके पक्के आवास के निर्माण की दिशा में मजबूत आधार प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण ऑडीटोरियम, बदायूँ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।


मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा सिंगल क्लिक से धनराशि अतरंण के पश्चात लाभार्थियों के चेहरों पर आज खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि योजना एक मकान नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के लिए सुरक्षित भविष्य, सम्मान और आत्मनिर्भरता की नींव है। उन्होंने वाराणसी, चित्रकूट, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़ व अयोध्या के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें शुभ कामनाएं दी व अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया। लखनऊ के कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने भी अपने सम्बोधन में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि जनपद गाजियाबाद विश्व के पचास स्वच्छ शहरों में शामिल हुआ है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री ने जब अपना पदभार ग्रहण किया तब अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों व युवाओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि गरीब व कम आय वर्ग के लोगों को आवास देकर सरकार सर पर अपनी छत के गरीबों के सपनों को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी व करनी में अन्तर नहीं है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की 100 से अधिक व प्रदेश सरकार की 125 से अधिक विभिन्न जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जाति, धर्म, वर्ग व वर्ण के आधार पर भेदभाव नहीं करती है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के आधार पर आगे बढ़ते हुए आमजन के कल्याणार्थ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में देश व प्रदेश की बहनें व महिलाएं सुरक्षित हैं तथा महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान हर गरीब को पक्का मकान के उद्देश्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है व उसको मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है।
सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि अच्छा सोंचो तो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है उससे स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है कि भारत एक दिन विश्व गुरू बनेगा। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित लाभार्थियों व जनपद वासियों से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी व लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ लेकर अपना आर्थिक व सामाजिक उत्थान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डा0 वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (न्या0)/परियोजना अधिकारी, डूडा कल्पना जायसवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना आशुतोष चन्दोला, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights